
सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 15 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिनमें से नौ नक्सलियों पर कुल मिलाकर 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जिले में ‘पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी’ (पीएलजीए) बटालियन क्रमांक एक में सक्रिय चार नक्सलियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कुल 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया जिनमें पांच महिला नक्सली भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में माड़वी सन्ना (28), सोड़ी हिड़मे (25), सूर्यम उर्फ रव्वा सोमा (30) और मीना उर्फ माड़वी भीमे (28) पर आठ-आठ लाख रुपये, सुनिता उर्फ कुहराम हुंगी (35) और मड़कम पांडू (30) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा तीन अन्य नक्सलियों पर तीन से एक लाख रुपये तक का इनाम घोषित था.
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति’ से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा, शोषण एवं अत्याचार से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 23 महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सली नेताओं समेत 2,150 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.



