झारखंड में एक समुदाय विशेष के सदस्यों ने 50 दलित परिवारों को गांव से बाहर निकाला

मेदिनीनगर. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि झारखंड के पलामू जिले में एक समुदाय विशेष के सदस्यों ने करीब 50 दलित परिवारों को कथित रूप से उस गांव से बाहर निकाल दिया जहां वे पिछले चार दशक से रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने पर मेदिनीनगर के उप-संभागीय अधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार शाह और बिश्रामपुर के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुजीत कुमार पलामू थाना क्षेत्र के टोंगरी पहाड़ी पहुंचे और वहां कानून व्यवस्था बनाने के लिए डेरा डाले हुए हैं.

पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज किया गया है. पलामू के उपायुक्त ए डोडे ने बताया कि पुलिस को तत्काल दोषियों को पकड़ने को कहा गया है.

Related Articles

Back to top button