कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन: बैठक शुरू, इन वर्गों को प्रतिनिधित्व देने पर महामंथन

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर फैसला होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थान का प्रस्ताव
वहीं सब्जेक्ट कमेटी जिन नियमों और प्रावधानों पर मंजूरी देगी, उसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को वर्किंग कमेटी में स्थान देना सबसे महत्वपूर्ण है। इस पर प्रीलिमिनरी में चर्चा की जाएगी।

सीडब्ल्यूसी का नहीं होगा चुनाव, सदस्यों को नामित करेंगे खरगे
कांग्रेस की संचालन समिति ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से फैसला किया कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा, बल्कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत होंगे। संचालन समिति की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मौजूद नहीं थे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिन में करीब तीन बजे रायपुर पहुंचे। प्रियंका गांधी बाद में पहुंचेगीं।

Back to top button