सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा, पांच लोग घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा धर्मपुर गांव के पास हुई।

रबूपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को खेड़ा धर्मपुरा के पास सीमेंट से भार एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और वहां से गुजर रही एक बलेनो कार के ऊपर जा गिरा।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार फरीद खान, उनकी पत्नी सफा, बेटे अफजाल व अली और चाचा मुकीम फंस गए।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकला। उन्होंने बताया कि पांचों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button