आचार्य कृष्णम ने उद्धव से पद त्यागने की मांग की, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने बुधवार को अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के उस बयान से दूरी बना ली जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीतिक उठापटक के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पद त्याग देना चाहिए. कृष्णम ने ट्वीट किया, “सत्ता को ‘‘ठोकर’’ पे मारने वाले स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे की विरासत का सम्मान करते हुए उद्धव ठाकरे जी को मराठा ‘‘गौरव’’ की रक्षा करने हेतु नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए ‘‘मुख्यमंत्री’’ के पद को त्यागने में एक पल का ‘‘विलम्ब’’ भी नहीं करना चाहिए.”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके बयान से दूरी बनाते हुए ट्वीट किया, “ना तो यह कांग्रेस पार्टी के विचार हैं, ना ही आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता हैं.” रमेश के ट्वीट पर फिर कृष्णम ने कहा, “अधिकृत तो ‘‘टेम्प्रेरी’’ होता है प्रभु, मैं तो ‘‘परमानेंट’’ हूँ, फिर भी आपको कोई दिक्ÞकÞत है तो ‘जयराम’ जी की.”

Related Articles

Back to top button