आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन
आगरा. आगरा में मंगलवार को अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग के लिए आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे. इस दौरान अभिनेता को अपने बीच देखकर जेल प्रशासन के अधिकारी और स्टाफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अभिनेता बच्चन ने बीते वर्ष फरवरी और मार्च में फिल्म दसवीं की शूटिंग आगरा सेंट्रल जेल में की थी. अभिनेता अभिषेक बच्चन के मंगलवार को आगरा सेंट्रल जेल में आकर अधिकारियों से मुलाकात की पुष्टि सेंट्रल जेल अधीक्षक वीपी मिश्रा ने की. मालूम हो कि इन दिनों अभिनेता अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.