थलसेना, वायुसेना ने उत्तरी सिक्किम से करीब 400 पर्यटकों को बचाया
गंगटोक. भारतीय वायु सेना और थल सेना ने उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुंग कस्बों से सोमवार को बांग्लादेश के 13 नागरिकों समेत करीब 400 पर्यटकों को बचाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर ने 10 उड़ान भरीं और 354 पर्यटकों को आपदा प्रभावित इलाकों से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इन पर्यटकों को पाक्योंग हवाई अड्डा लाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि थलसेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए लाचेन से 45 पर्यटकों को मंगन स्थानांतरित किया. उन्होंने कहा कि ये पर्यटक बुधवार को मंगन जिले में ल्होनक झील पर बादल फटने के बाद लाचेन और लाचुंग में फंस गए थे. बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से इस हिमालयी राज्य के कई शहर और गांव तबाह हो गए. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में फंसे पर्यटकों को बचाने का अभियान मंगलवार को पुन: बहाल किया जाएगा.