अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया
अहमदाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को यहां साबरमती आश्रम का दौरा किया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. आम आदमी पार्टी के ये दोनों नेता शहर की दो-दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार रात को पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में उनकी यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की जमीन तैयार करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केजरीवाल और मान ने साबरमती आश्रम में हृदय कुंज का दौरा किया, जहां महात्मा गांधी रहते थे. इसके अलावा उन्होंने संग्रहालय का भी दौरा किया तथा गांधी की प्रतिमा के आगे शीश झुकाये. आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले महीने पंजाब विधानसभा में चुनाव में कुल 117 में से 92 सीट जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया था. दोनों नेता शनिवार को शहर में रोड शो करेंगे.