भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की; दो निर्दलीय का करेगी समर्थन

नयी दिल्ली/लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और पार्टी ने राजस्थान तथा हरियाणा में एक-एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है. राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण के नाम शामिल हैं. हालांकि, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा विनय सहस्त्रबुद्धे तथा ओ पी माथुर जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं हैं.

शुरूआत में, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नाम का सूची में शामिल नहीं किये गये लोगों में गलती से उल्लेख किया गया था. राज्यसभा का उनका मौजूदा कार्यकाल 2024 तक है. भाजपा ने 10 जून को होने जा रहे द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश से आठ, महाराष्ट्र और कर्नाटक से तीन-तीन, बिहार और मध्य प्रदेश से दो-दो तथा राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और हरियाणा, इन चारों राज्यों में से प्रत्येक से एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं.
भाजपा दो निर्दलीय उम्मीदवारों-राजस्थान से सुभाष चंद्रा और हरियाणा से कार्तिकेय शर्मा- का समर्थन करेगी.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिन में असेंबली लॉबी में चंद्रा से मुलाकात की. हरियाणा से राज्यसभा सदस्य के तौर पर चंद्रा का कार्यकाल एक अगस्त को समाप्त होने वाला है. वहीं, हरियाणा में भाजपा के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी शर्मा की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश में भाजपा के आठ उम्मीदवारों और एक निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किया

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठों उम्मीदवारों तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया . भाजपा उम्मीदवारों में लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र ंिसह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना ंिसह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण शामिल हैं. उन्होंने विधानभवन के सेंट्रल हॉल में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव ंिसह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे. मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था.

उप्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से मंगलवार शाम यहां जारी एक बयान में बताया गया कि निर्दलीय उम्मीदवार जिन्होंने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया, उनका नाम मौनी फल्हारी बापू है. मिथिलेश कुमार शाहजहांपुर के पूर्व लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने 2009 में यहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था. वह एक बार निर्दलीय (2002-2007) और फिर सपा सदस्य (2007-2012) के रूप में शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं.

वहीं, के लक्ष्मण भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह पूर्व में भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश से कुल छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जबकि दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार को किया गया. राधा मोहन दास अग्रवाल 2002 से लगातार गोरखपुर सदर सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी.

वहीं, लक्ष्मीकांत बाजपेई पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि, बाबूराम निषाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष हैं. दर्शना ंिसह भाजपा की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष तो संगीता यादव गोरखपुर जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 255 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर विजय हासिल हुई थी.

मुख्य विपक्षी दल सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली थीं. उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 273 विधायकों के साथ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपने आठ उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा चुनाव जिता सकता है. वहीं, कुल 125 विधायकों वाले सपा नीत गठबंधन के पास अपने तीन उम्मीदवारों को जिताने लायक संख्या बल है.

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें से 11 सदस्यों के चयन के लिए आगामी 10 जून को मतदान होगा. जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख थी . एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. उसी दिन मतगणना भी होगी. समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान को मैदान में उतारा है और निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का समर्थन किया है.

Related Articles

Back to top button