भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन किया

कोलकाता: नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बोस द्वारा अपना भाषण पूरा करने से रोके जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को सदन से बहिर्गमन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अधिकारी ने राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। हालांकि, अध्यक्ष ने उनसे सदन के पटल पर इस तरह के आरोप नहीं लगाने को कहा। भाजपा विधायक दल ने इसके विरोध में अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन किया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सदन में कहा, ‘‘अध्यक्ष पर आक्षेप लगाने के लिए शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करने का मेरा अधिकार सुरक्षित है।’’ बाद में, अपने संबोधन के दौरान बनर्जी ने विधानसभा में अधिकारी के आचरण की ंिनदा की।

Related Articles

Back to top button