कलकत्ता उच्च न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस को 22 जनवरी को संप्रीति रैली निकालने की अनुमति दी

कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सत्तारूढ. तृणमूल कांग्रेस को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ही यहां ‘संप्रीति रैली’ आयोजित करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी. अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि रैली के दौरान शांति बनी रहे. अदालत ने 22 जनवरी को राज्य में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए याचिकाकर्ता एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के अनुरोध पर कोई आदेश पारित नहीं किया.

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के वकील ने अदालत को बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शहर में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित 35 कार्यक्रमों की अनुमति दी गई है. अदालत ने अशांति की आशंका के मद्देनजर उसी दिन संप्रीति रैली की अनुमति नहीं देने की अधिकारी की प्रार्थना को स्वीकार नहीं किया.

मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करना राज्य की जिम्मेदारी है कि कोई भी स्वीकृत कार्यक्रम प्रभावित न हो और रैली के दौरान कोई ऐसा भाषण या बयान न दिया जाए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों.

अदालत ने रैली के आयोजकों को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि सभी प्रतिभागियों को इसकी जानकारी हो. अदालत ने कहा कि अगर कोई उल्लंघन होता है तो आयोजक जिम्मेदार होंगे. राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने दलील दी कि 22 जनवरी को संप्रीति रैली के दौरान शांति भंग होने की याचिकाकर्ता की चिंताएं ‘काल्पनिक’ हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह 22 जनवरी को कोलकाता में ‘संप्रीति रैली’ का नेतृत्व करेंगी. इसी दिन अयोध्या में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा. सत्तारूढ. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा है कि वह कालीघाट मंदिर के दर्शन के बाद दक्षिण कोलकाता में हाजरा चौक से रैली शुरू करेंगी और इसका समापन पार्क सर्कस मैदान में होगा.

Related Articles

Back to top button