बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी अभियान के साथ संपन्न होगा चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक समारोह

लंदन. ब्रिटेन के महाराजा के रूप में चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक समारोह सोमवार को समाप्त हो रहा है और इस दौरान ‘‘बिग हेल्प आउट’’ नामक एक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल की जाएगी और इसमें परमार्थ एवं स्थानीय समुदाय संस्थाओं के लिए करीब 80 लाख अवसर होंगे.
चार्ल्स तृतीय द्वारा सार्वजनिक सेवा पर जोर दिए जाने के मद्देनजर बकिंघम पैलेस ने इस आयोजन की परिकल्पना की है. ‘‘बिग हेल्प आउट’’ कार्यक्रम समाज के विभिन्न तबकों के लोगों को स्वयं प्रयास करने और अपने स्थानीय क्षेत्रों के लिए किए जा रहे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है.
![]() |
![]() |
![]() |