छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: प्रधानमंत्री ने 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ कार्यक्रम में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य देखभाल और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने आज ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) का उद्घाटन किया। वहीं, 3.51 लाख पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत तीन लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्त जारी की। इससे राज्य भर के ग्रामीण परिवारों के लिए सम्मानजनक आवास और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पत्थलगांव-कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक चार लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग का शिलान्यास किया। इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 3,150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। यह रणनीतिक गलियारा कोरबा, रायगढ़, जशपुर, रांची और जमशेदपुर में प्रमुख कोयला खदानों, औद्योगिक क्षेत्रों और इस्पात संयंत्रों को जोड़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बस्तर और नारायणपुर जिलों में कई खंडों में फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-130 डी (नारायणपुर-कस्तूरमेटा-कुतुल-नीलांगुर-महाराष्ट्र सीमा) के निर्माण और उन्नयन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-130सी (मदंगमुडा-देवभोग-ओडिशा सीमा) को दो-लेन राजमार्ग में उन्नत करने का भी उद्घाटन किया। इससे जनजातीय और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बाजारों तक पहुंच में सुधार होगा और दूरदराज के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान विद्युत क्षेत्र में ‘अंतर-क्षेत्रीय ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन’ परियोजना का उद्घाटन किया। इससे पूर्वी और पश्चिमी ग्रिडों के बीच अंतर-क्षेत्रीय विद्युत अंतरण क्षमता में 1,600 मेगावाट की वृद्धि होगी और पूरे क्षेत्र में स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 3,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई ऊर्जा क्षेत्र परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की बिजली अवसंरचना को सुदृढ़ करना और आपूर्ति विश्वसनीयता में सुधार लाना है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों तथा नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में एक फार्मास्युटिकल पार्क का शिलान्यास किया। यह पार्क औषधि और स्वास्थ्य सेवा विनिर्माण के लिए एक सर्मिपत क्षेत्र के रूप में कार्य करेगा।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज – मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और गीदम (दंतेवाड़ा) तथा बिलासपुर (सरकारी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल) का शिलान्यास किया। यह परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करेंगी, स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाएंगी और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button