छत्तीसगढ़: पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में होगा मतदान, आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बुधवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. भ्रष्टाचार, गरीबी और इन राजनीतिक दलों के चुनावी वादे चुनाव प्रचार में हावी रहे. राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य की एक मात्र बस्तर सीट के लिए आज शाम प्रचार समाप्त हो गया.

राज्य में पहले चरण के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सभाएं कीं. मोदी और सिंह ने पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र में एक-एक रैली को संबोधित किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी क्षेत्र में एक रैली कर अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहे.

राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं ने इस दौरान अनुच्छेद 370 की समाप्ति और राम मंदिर निर्माण समेत 10 वर्ष में भाजपा सरकार के दौरान किए गए कार्यों को अपने भाषण में गिनाया. कांग्रेस ने भाजपा पर अमीरों के हित में काम करने का आरोप लगाया. पार्टी ने इस दौरान महालक्ष्मी योजना, 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती और किसानों का ऋण माफी जैसे वादों को जनता के सामने रखा.

राज्य की 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव होंगे. नक्सल प्रभावित बस्तर निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतदान होगा. राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
राज्य की सात लोकसभा सीट –रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) पर सात मई को वोट डाले जाएंगे.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि बस्तर सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस संसदीय क्षेत्र में 14,72,207 मतदाता हैं जिनमें 7,71,679 महिला, 7,00,476 पुरुष और 52 तृतीय लिंगी हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12,703 और सेवा मतदाताओं की संख्या 1603 है. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और माओवादी खतरे को देखते हुए उनमें से 230 से अधिक मतदान केंद्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button