चीन ने पाकिस्तान के उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक पाकिस्तानी उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, ‘पीआरएससी-ईओ1’ नामक उपग्रह को दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) ‘लॉन्ग मार्च-2डी’ वाहक रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया और सफलतापूर्वक उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया।

रॉकेट दो अन्य उपग्रहों – ‘तियानलू-1’ और ‘लैंटन-1’ को भी अपने साथ ले गया था। यह प्रक्षेपण ‘लॉन्ग मार्च’ वाहक रॉकेट श्रृंखला से जुड़े 556वें ??उड़ान मिशन को चिह्नित करता है। चीन पिछले कुछ साल में पाकिस्तान के लिए उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है, जिससे अंतरिक्ष के क्षेत्र में उनके सदाबहार संबंध का विस्तार हो रहा है।

पिछले साल चीन ने पाकिस्तान के लिए एक बहु-मिशन संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया था। 2018 में चीन ने दो पाकिस्तानी उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया था। ‘पीआरएसएस-1’ पाकिस्तान का पहला आॅप्टिकल रिमोट सेंंिसग उपग्रह है और पाकटेस-1ए एक छोटा अवलोकन यान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button