चीन की विनिर्माण गतिविधियों में छह महीने में पहली बार हुई वृद्धि

बींिजग: चीन की विनिर्माण गतिविधियों में छह महीने में पहली बार सितंबर में विस्तार दर्ज किया गया। एक आधिकारिक सर्वेक्षण में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इससे संकेत मिलता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में महामारी के बाद धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

चीन के सांख्यिकी ब्यूरो और एक उद्योग समूह द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण के मुताबिक मासिक क्रय प्रबंधक सूचकांक इस महीने बढक़र 50.2 अंक हो गया, जो अगस्त में 49.7 अंक था। इस सूचकांक में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि इससे कम अंक संकुचन को दर्शाता है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो और चाइना फेडरेशन आॅफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेंिजग ने कहा कि उत्पादन, नए आॅर्डर और रोजगार सभी सितंबर में बढ़े हैं। हालांकि विनिर्माण को अभी भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button