महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गायक अभिजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज

पुणे. पुणे के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने महात्मा गांधी के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बुधवार को शहर की पुलिस को शिकायत दी. शिकायतकर्ता मनीष देशपांडे ने दावा किया कि गायक ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ”गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे.”
शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि देशपांडे ने डेक्कन-जिमखाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत में कहा गया कि अभिजीत ने ”बचकाना बयान” देते हुए यह भी दावा किया कि भारत हमेशा से अस्तित्व में था और पाकिस्तान गलती से बना. इसमें यह भी कहा गया कि अभिजीत की टिप्पणी, गांधी के प्रति उनकी घृणा को दर्शाती है. शिकायतकर्ता के अधिवक्ता असीम सरोदे ने कहा कि अगर डेक्कन-जिमखाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो वे उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे और जरूरत पड़ने पर अदालत का भी रुख करेंगे.