राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में छह दोषियों की समय से पहले रिहाई के फैसले पर पुर्निवचार की मांग करते हुए जल्द ही उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी. पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु ंिसघवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कांग्रेस ने सैद्धांतिक रूप से यह फैसला किया है कि इस संबंध में पुर्निवचार की मांग की जाएगी. हमने अभी तौर-तरीकों पर निर्णय नहीं लिया है कि हम सरकार की पुर्निवचार याचिका में हस्तक्षेप करेंगे या अलग से हस्तक्षेप करेंगे.’’ इससे पहले, गत बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई के खिलाफ पुर्निवचार याचिका दायर की थी.

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ंिसघवी ने कहा, “राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों की रिहाई के फैसले को चुनौती देते हुए जल्द ही उच्चतम न्यायालय में नया आवेदन दायर किया जाएगा. संभव है कि अगले कुछ दिनों में यह कदम उठाया जाए.” शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था. न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था. न्यायालय के आदेश के बाद नलिनी के अलावा आर पी रविचंद्रन, संथन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से बाहर आ गए थे.

Related Articles

Back to top button