कोरोना: एक दिन पहले से इसमें 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2323 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले से इसमें 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा 556 नए मामले केरल में मिले हैं. इसके बाद देश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14996 हो गई है. इस दौरान कोरोना की वजह से 25 लोगों की मौत दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 2346 लोगों को कोरोना से निजात मिली. इस तरह कोरोना के कुल मामलों में ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.75 फीसदी है.

कोरोना के नए केसों के मामले में टॉप-5 राज्यों की लिस्ट देखें तो केरल 556 केसों के साथ टॉप पर है. उसके बाद दिल्ली (530), महाराष्ट्र (311), हरियाणा (262) और यूपी (146) का नंबर है. देश में मिले केसों में से 77.7 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं. अकेला केरल ही 23.93 प्रतिशत केसों की लिए जिम्मेदार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कुल 4,25,94,801 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2346 लोग ठीक हुए. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 678, केरल में 362, महाराष्ट्र में 270 लोगों ने कोरोना को मात दी.

Related Articles

Back to top button