
सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक हवलदार ने ड्यूटी के दौरान अपनी र्सिवस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन का एक दल इंजरम गांव स्थित अपने बटालियन मुख्यालय से गश्त पर निकला था. उन्होंने बताया कि गश्ती दल में शामिल हवलदार नीलेश कुमार गर्ग (42) ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली. अधिकारी ने बताया कि गर्ग पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के निवासी थे.
उन्होंने बताया कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस घटना के साथ ही, पिछले लगभग दो महीनों में राज्य में सात सुरक्षाकर्मी, जिनमें से तीन सीआरपीएफ के थे, आत्महत्या कर चुके हैं. सुकमा जिले के मिनपा शिविर में 23 अगस्त को ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के एक आरक्षक ने कथित तौर पर अपनी र्सिवस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
हाल में संपन्न छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में, राज्य सरकार ने बताया था कि राज्य में पिछले साढ़े छह वर्षों (2019 से 15 जून, 2025 के बीच) में 177 सुरक्षार्किमयों ने पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याओं, शराब की लत और बीमारियों सहित विभिन्न कारणों से आत्महत्या की. इनमें से 26 जवान सीआरपीएफ के थे. सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियानों के लिए दक्षिण छत्तीसगढ़ में तैनात है.