delhi vidhan sabha result on nb
eci

दिल्ली ने 25 साल तक कांग्रेस, ‘आप-दा’ सरकारों को देखा, एक बार ‘कमल’ को भी देख लीजिए: मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर विगत 25 सालों में दिल्लीवासियों की दो-दो पीढ़ी ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया और मतदाताओं से एक बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राष्ट्रीय राजधानी की सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि यह बहुत जरूरी है कि ‘विकसित भारत’ की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने. उन्होंने कहा, ”दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह-शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और उसमें सब कुछ आ जाता है. यह 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं. इसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी था और फिर 11 साल आप-दा सरकार को मिले. लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है. 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल राज किया, फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव और वही प्रदूषण है.

उन्होंने कहा, ”पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला. इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है.” मोदी ने कहा कि उन्हें 11 साल के लंबित काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है.

उन्होंने कहा, ”इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं… मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए. मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं. लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है. आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, आप-दा भी देखी. अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए.” ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक ‘विकसित’ भारत के संकल्प को लेकर दिनरात जुटे हुए हैं और इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने. उन्होंने दावा किया कि आठ तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ”ये मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी मतलब – गारंटी पूरा होने की गारंटी.” उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा, ”दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए. दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button