दिल्ली मेट्रो के आईटीओ और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन यात्रियों के लिए दोबारा खोले गए

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बंद किए गए आईटीओ और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन को एक दिन बाद शनिवार को यात्रियों के लिए पुन: खोल दिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आईटीओ मेट्रो स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन अब प्रवेश/निकास के लिए खुले हैं।’’ डीएमआरसी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि दोनों स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेंगे।

यह कदम आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया गया था।

Related Articles

Back to top button