लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा पर ‘गंदी राजनीति’ ने काम नहीं किया: राउत

मुंबईकोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवार की जीत की सराहना करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि परिणाम दिखाता है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर ‘गंदी राजनीति’ और हनुमान चालीसा का पाठ काम नहीं आया. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस-एमवीए उम्मीदवार जयश्री जाधव को शनिवार को 96,176 वोट मिले, जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 77,426 वोट मिले. जाधव को 18,750 मतों के अंतर से जीत मिली. दिसंबर 2021 में कोविड-19 के कारण कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव की मृत्यु के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव कराया गया. जयश्री दिवंगत चंद्रकांत जाधव की विधवा हैं.

राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब कोल्हापुर में अभियान अपने चरम पर था, तब मस्जिदों में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के पाठ का मुद्दा उठाया गया. लेकिन, कोल्हापुर के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है और लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. लाउडस्पीकर की राजनीति आज खत्म हो गई है. हर कोई जानता है कि लाउडस्पीकर के मुद्दे के पीछे कौन था.’’ इस महीने की शुरुआत में अपनी दो रैलियों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो इन धार्मिक स्थलों के सामने जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ होगा. राज ठाकरे ने राज्य सरकार को तीन मई से पहले उनकी मांग पर कार्रवाई करने का ‘अल्टीमेटम’ भी दिया. भाजपा ने राज ठाकरे की मांग को लेकर उनका समर्थन किया है.

Related Articles

Back to top button