महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गये : सौमैया

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के प्रति रुख में कोई नरमी नहीं : मंत्री

जालना/नासिक. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक घोटाले के तहत अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. सोमैया ने कहा कि गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन गड़बड़ियों के उजागर होने के बाद कड़ी कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा “घोटाले के तहत फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और स्कूल प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं. पिछले छह महीने से अधिक समय में 2.14 लाख बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं ने महाराष्ट्र में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है.” मुंबई से पूर्व भाजपा सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया, “कुल मिलाकर इन विदेशी नागरिकों को संदिग्ध परिस्थितियों में 1.13 लाख जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए.”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन फर्जी प्रमाण पत्रों को जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सोमैया ने दावा किया कि जालना जिले की भोकरदन तहसील में सबसे अधिक आवेदन मिले और जिले में कुल 7,957 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए.

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के प्रति रुख में कोई नरमी नहीं : मंत्री

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मंगलवार को कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के प्रति प्रदेश सरकार के रुख में कोई नरमी नहीं आयी है. नासिक जिले के मालेगांव तहसील में जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में कथित अनियमितताओं के लिए पिछले सप्ताह दो राजस्व अधिकारियों को निलंबित किए जाने के बाद मंत्री की यह टिप्पणी आई है.

आदेश में हालांकि निलंबन के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “अधिकारियों ने बांग्लादेशी रोहिंग्या लोगों को 3,977 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए थे, जिन्होंने जाली दस्तावेज जमा किए थे. मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फैसले का स्वागत करता हूं.” सोमैया ने बार-बार दावा किया है कि भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए बांग्लादेशी नागरिक जाली दस्तावेजों का उपयोग कर रहे हैं.

कदम ने मंगलवार को कहा, “हमारी सरकार की नीति बांग्लादेशियों (देश में अवैध रूप से रहने वाले) को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है. जब हम उन्हें जन्म प्रमाण पत्र देते हैं, तो हम नागरिकता का आधिकारिक प्रमाण देते हैं.” नायब तहसीलदार संदीप धरंकर और नितिन कुमार देवरे के निलंबन को रद्द करने की राजस्व अधिकारियों की मांग के बारे में कदम से सवाल किया गया था. कदम ने कहा, “यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिसके कारण निलंबन (आदेश) किया गया. मुझे कोई ज्ञापन नहीं मिला है. लेकिन मैं उनकी मांगों पर चर्चा करूंगा और फिर इसका समाधान ढूंढूंगा.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button