
ढाका. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में चार महीने तक इलाज कराने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट आईं. पार्टी नेता ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी से देश में लोकतंत्र की बहाली में मदद मिलेगी. जिया बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए आठ जनवरी को लंदन गई थीं और उन्हें ‘लंदन क्लीनिक’ में भर्ती कराया गया था. क्लीनिक से छुट्टी मिलने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष अपने सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान के घर चली गई थीं.
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बीएनपी मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि खालिदा और उनके साथ आए लोगों को लेकर कतर की शाही एयर एंबुलेंस सुबह 10:42 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. उनकी दो बहुएं – तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान और दिवंगत अराफात रहमान कोको की पत्नी सईदा र्शिमला रहमान उनके साथ थीं.
विमान स्थानीय समयानुसार शाम 4:20 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से रवाना हुआ था. खालिदा के निजी चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन के अनुसार, तारिक अपनी मां को हवाई अड्डे तक पहुंचाने गए और उन्हें विदा किया. बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं 79 वर्षीय खालिदा लंबे समय से लिवर सिरोसिस, किडनी रोग, हृदय रोग, मधुमेह और गठिया से पीड़ित हैं.
इस बीच, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ खालिदा की अगवानी करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे. हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए फखरुल ने उम्मीद जताई कि पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया की वापसी से देश में लोकतंत्र की बहाली और उन्नति में मदद मिलेगी.
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बीएनपी नेता के हवाले से कहा, ”वर्षों तक फासीवादी उत्पीड़न का शिकार रहीं खालिदा इलाज के लिए विदेश गई थीं. फासीवाद के पतन के साथ उन्हें आखिरकार उचित चिकित्सा देखभाल मिल पाई. करीब चार महीने के इलाज के बाद वह आज घर लौट रही हैं. यह हमारे और लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है.” उन्होंने कहा, ”देश के मौजूदा हालात में खालिदा जिया की मौजूदगी और घर वापसी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है. हमारा मानना ??है कि हमारी नेता की मौजूदगी और वापसी से लोकतंत्र की बहाली आसान होगी.” बीएनपी के नेता और कार्यकर्ता ‘एयरपोर्ट रोड’ से ‘गुलशन एवेन्यू’ तक के मार्ग में फुटपाथ पर उनके स्वागत के लिए जमा हो गए. बीएनपी समर्थक सुबह से ही करीब 10 किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर इकट्ठा होने लगे थे. वे खालिदा के लौटने पर उनका स्वागत करने के लिए राष्ट्रीय और पार्टी के झंडे थामे हुए थे.
खालिदा जिया के परिसर के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, परिसर में पुलिस और चेयरपर्संस सिक्योरिटी फोर्स (सीएसएफ) के सदस्य तैनात हैं. समर्थकों को फुटपाथ पर ही रहने, राष्ट्रीय ध्वज और बीएनपी के झंडे लेकर चलने और सड़कों को अवरुद्ध करने से बचने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी संख्या में पुलिस, सेना, रैपिड एक्शन बटालियन, सशस्त्र पुलिस बटालियन और ‘अंसार’ के सदस्यों को सड़कों पर और हवाई अड्डे के पास तैनात किया गया है.
मार्च में बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय ने जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी करने संबंधी उच्च न्यायालय के एक फैसले को बरकरार रखा था. इस मामले में उन्हें अधीनस्थ अदालत ने सात साल जेल की सजा सुनाई थी. जिया को 2018 में ढाका की एक अदालत ने ‘जिया चैरिटेबल ट्रस्ट’ भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया था. अदालत ने उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई थी और 10 लाख टका (बांग्लादेशी मुद्रा) का जुर्माना भरने को कहा था.
‘डेली स्टार’ अखबार ने बीएनपी अध्यक्ष के वकील मकसूद उल्ला के हवाले से लिखा कि जिया अब ‘जिया ऑर्फेनेज ट्रस्ट’ और ‘जिया चैरिटेबल ट्रस्ट’ मामले में बरी हो गई हैं, जिन्हें पूर्व में इन मामलों में दोषी ठहराया गया था और सजा सुनाई गई थी. ढाका अदालत द्वारा ‘जिया ऑर्फेनेज ट्रस्ट’ भ्रष्टाचार मामले में बीएनपी अध्यक्ष को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें आठ फरवरी, 2018 को ‘ओल्ड ढाका सेंट्रल जेल’ भेजा गया था.
कोविड-19 महामारी के दौरान शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार ने जिया को एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से 776 दिनों के बाद अस्थायी रूप से जेल से रिहा कर दिया और 25 मार्च, 2020 को उनकी सजा को इस शर्त के साथ निलंबित कर दिया कि वह अपने घर में रहेंगी और देश नहीं छोड़ेंगी. पिछले साल छह अगस्त को हसीना के सत्ता से हटने के बाद जिया को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश से रिहा कर दिया गया था.