शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

-: आपका राशिफल :-

मेष:- पूर्व नियोजित कार्य में अनुकूल सफलता मिलेगी. चल अचल संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय में विस्तार संभव है. मन प्रसन्न रहेगा.

वृषभ:- नौकरी में अ​धिकारी वर्ग अनुकूल रहेगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. बीमा आदि से अर्थ प्रा​​प्ति संभव है. व्यवसाय में यथेष्ट धन लाभ होगा.

मिथुन:- सरकारी क्षेत्र में अटका कार्य बनेगा. मांगलिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे. व्यावसायिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शांति बनी रहेगी.

कर्क:- मान सम्मान की चिंता रहेगी. कार्य क्षेत्र में नई परेशानी आ सकती है. आ​​र्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. व्यवसाय में स्वश्रम से सुधार होगा.

सिंह:- किसी महत्वाकांक्षा की पूर्ति का अवसर मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का संकेत मिलेगा. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. घर में आनन्द रहेगा.

कन्या:- आरोग्य सुख सामान्य रहेगा. महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. विरोधी शांत रहेंगे.

तुला:- आत्मबल बनाए रखें. अर्थ प्राप्ति का अवसर मिलेगा. नौकरी में सुधार आएगा. व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे. घर में सुख शांति रहेगी.

वृश्चिक:-  व्यक्तिगत संबंध सहायक रहेंगे. भू संप​​त्ति का अटका कार्य बन सकता है. नौकरी में श्रम की अ​धिकता रहेगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा.

धनु:- मनोत्साह बना रहेगा. विकास मार्ग प्रशस्त रहेगा. अटका धन मिल सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यावसायिक यात्रा अनुकूल रहेगी.

मकर:- मानसिक तनाव बना रहेगा. अपने ही किसी निर्णय से परेशानी होगी. नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है. व्यवसाय में लापरवाही से हानि होगी.

कुंभ:- मन में उहा पोह की ​स्थिति रहेगी. नौकरी में कार्य कुशलता बनी रहेगी. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति होगी. व्यवसाय में आकस्मिक धन लाभ होगा.

मीन:- मानसिक तनाव बना रहेगा. कार्य विशेष में अल्प सफलता मिलेगी. नौकरी में अधिकारी वर्ग से निराशा होगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा.

-: आज का पंचाग :-

विक्रमी संवत् 2082, 10 कार्तिक मास शक 1947, कार्तिक मास 16 प्रविष्टे, 09 जमादिउलअवल हिज़री 1447, कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी 09.11 तक उपरांत एकादशी, शत​भिषा नक्षत्र 18.20 तक उपरांत पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र, ध्रुव योग 26.08 तक उपरांत व्याघात योग, गर करण 09.11 तक उपरांत व​णिज करण, चन्द्रमा कुंभ राशि में दिन रात. शुभांक 1,7

-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-

इस वर्ष आत्मबल बना रहेगा. स्व प्रयासों से उन्नति करने में सफल रहेंगे. आ​​र्थिक दृ​​िष्ट से वर्ष महत्वपूर्ण रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे. भू संप​​त्ति में वृदि्ध के अवसर मिलेंगे. विरोधी परास्त होंगे. परीक्षा, प्रतियोगिता के परिणाम अनुकूल रहेंगे. सेना, पुलिस, बैंक,चि​​िकत्सा, केमिस्ट आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को अनुकूल स्थानान्तरण या प्रमोशन का लाभ मिलेगा. व्यावसायिक विस्तार एवं लाभ से उत्साहित रहेंगे. आध्या​​त्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

-: व्रत त्यौहार :-

व्रत त्यौहार: आशा दशमी,प्रबो​धिनी एकादशी व्रत स्मार्त, भीष्म पंचक प्रारंभ, हेमन्तऋतु, सूर्यद​क्षिणायने, द​​िक्षणगोले.
राहुकाल:- प्रात: 09.30 से 10.30 तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button