बार सेंचुरी में सोने की खोज अटकी
बया(पिथौरा). बार नवापारा अभयारण्य क्षेत्र में सोने के भंडार की खोज पर एनजीटी का पेंच फंस गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक याचिका के आधार पर पाच्ं ा अफसरो ंकी एक समिति गठित करके सर्वेक्षण से होने वाले नुकसान पर रिपोर्ट मांगी है. यह समिति खनन के प्रभावों पर तीन माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. मामले की अगली सुनवाई दो अगस्त 2022 को होगी. बारनवापारा वन्य जीव अभयारण्य में बाघमाडा (सोनाखान) स्थित ह.