गुरु गोविंद सिंह का ‘खालसा पंथ’ मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक दिव्य महापुरुष थे जिनका इस धरा पर निश्चित प्रयोजन से आगमन हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित खालसा पंथ मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना.

उन्होंने प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को लख-लख बधाइयां दीं. एक बयान के मुताबिक राजधानी के डीएवी डिग्री कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक दिव्य महापुरुष थे, जिनका इस धरा पर निश्चित प्रयोजन से आगमन हुआ था.

पूरा देश आज दशमेश गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव के साथ जुड़कर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए एक नई प्रेरणा प्राप्त कर रहा है. गुरु गोविंद सिंह महाराज एक शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता भी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने सत्य और न्याय की स्थापना के लिए शहादत की जो श्रृंखला उस कालखंड में शुरू की थी, उस परंपरा को गुरु गोविंद सिंह महाराज ने भी आगे बढ.ाया.

उनके चारों पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने धर्म और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उस वक्त गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने हमारे सामने जो उदाहरण प्रस्तुत किये वे आज भी हम सबके लिए प्रेरक हैं. मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है कि कई पीढि.यां देश और धर्म की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख जहां भी रहता है वहां अपने परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवाकार्य के लिए जाना जाता है और देश-धर्म के लिए मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने अलग-अलग कालखंड में समाज का मार्गदर्शन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ”सिख गुरुओं के राज्य के विभिन्न स्थानों पर दौरे के कारण उत्तर प्रदेश कई ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण गुरुद्वारों का घर है. उन्हें संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि वे भावी पीढि.यों का मार्गदर्शन करेंगे.”

Related Articles

Back to top button