अगर जरा भी नैतिकता बाकी है तो उद्धव गुट के विधायक इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें : शिवसेना

'विधायकों की अयोग्यता मामले में विस अध्यक्ष पर दबाव डालना स्वतंत्र न्याय प्रक्रिया के विपरीत होगा'

मुंबई/नागपुर. महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का इस्तीफा मांगे जाने को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना ने उद्धव ठाकरे गुट पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनमें (उद्धव गुट के विधायकों में) जरा भी नैतिकता बाकी है तो वो इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें.

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुख्यमंत्री के बेटे समेत पार्टी के कई नेताओं को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर शिवसेना (यूबीटी) पर पलटवार के लिए मैदान में उतारा.

‘विधायकों की अयोग्यता मामले में विस अध्यक्ष पर दबाव डालना स्वतंत्र न्याय प्रक्रिया के विपरीत होगा’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने और अन्य मुद्दों को लेकर उचित समय पर फैसला लेंगे और अगर कोई उन पर किसी भी तरह का दबाव बनाने की कोशिश करता है, तो यह देश की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया के अनुकूल नहीं होगा. फडणवीस ने नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता में यह बात कही.

Related Articles

Back to top button