बदायूं में बुलडोजर चलाकर सरकारी स्कूल से अवैध कब्जा हटाया

बदायूं. बदायूं जिला प्रशासन ने शनिवार को सहसवान तहसील के एक सरकारी स्कूल की जमीन पर दबंगों के कब्जे को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कर दिया.नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया, ”जरीफनगर थाना क्षेत्र के रफतपुर गांव में एक सरकारी स्कूल की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था. कई बार उक्त दबंगों को लिखित चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा.’’ उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मदद से आज विद्यालय की जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर तहसील प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा.