भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड: मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स में मिलेगा छूट, रूट मैप जारी…

रायपुर: भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड के क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित एक दिवसीय मैच देखने के लिए बिलासपुर व बलौदा बाज़ार के दर्शक रिंग रोड-3 होकर मन्दिर हसौद की ओर से स्टेडियम जाते है, इस मार्ग पर उन्हें मन्दिर हसौद टोल प्लाजा में टैक्स देना पड़ता है. अतः मंदिर हसौद होकर स्टेडियम जाने वाले को दर्शकों की सुविधा के लिए प्रशासन के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स में छूट रहेगा।

क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों के सुगम आवागमन हेतु एवं सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु बनाया गया रूट मैप प्लान एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रूट मैप तैयार किया गया है जिसमें खिलाड़ियों/वीवीआइपी एवं आम दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।

दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाली दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग साई हॉस्पिटल पार्किंग एवम् सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेष करेगें।

धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शक गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक से ग्राम केंद्री से नया रायपुर मार्ग में प्रवेश कर सेध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

बिलासपुर- बलौदा बाजार-की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बिलासपुर बलोदा बाजार की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

खिलाड़ियों एवं वीवीआईपी के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था भारतीय टीम एवं न्यूजीलैंड की टीम होटल कोर्टयार्ड मैरियट से स्टेडियम तक आवागमन हेतु होटल कोर्टयार्ड मैरियट से नया रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांधा टर्निंग से कोटरा भांठा चौक ग्राम सेंध चौक से होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक होगी।

Related Articles

Back to top button