मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है: कांग्रेस
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा के शासन के तहत इस राज्य में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है.
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में हिरासत में लिए गए ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता तीन दिन पहले, सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में भटकती पाई गई थी. श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्य प्रदेश दलित और आदिवासी महिलाओं के लिए नर्क बन गया है.
उन्होंने कहा, ”उज्जैन में जिस 12 साल की बच्ची के साथ घटना हुई, वह सतना जिले के एक दलित परिवार से ताल्लुक रखती है. वह स्कूल गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. सतना में पुलिस ने गुमशुदगी की तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की. बाद में सतना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. घटना की खबरें अखबारों में छपीं, लेकिन सतना की पुलिस नि्क्रिरय बनी रही. उज्जैन की पुलिस ने भी नि्क्रिरयता दिखाई.” कांग्रेस नेता के मुताबिक, अगर समय रहते कदम उठा लिया गया होता, तो शायद यह पाप टाला जा सकता था.
उन्होंने कांग्रेस नेताओं की पीड़िता से मुलाकात का हवाला देते हुए सवाल किया कि भाजपा के नेता बच्ची से क्यों नहीं मिले, उसके परिवार के दर्द को बांटने क्यों नहीं गए? श्रीनेता ने दावा किया, ” अठारह साल से राज्य में भाजपा की सरकार रहने के दौरान बलात्कार के करीब 58 हजार और अपहरण के 68 हजार मामले सामने आए. मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है. नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर एक है. ” उन्होंने इस स्थिति के बावजूद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं.