झारखंड: 15 लाख रुपए की इनामी राशि वाले माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

रांची. झारखंड के रांची जिले में 15 लाख रुपये की इनामी राशि वाले एक नक्सली ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. महानिरीक्षक अमोल वी होमकर ने बताया कि भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)(माओवादी) का ‘क्षेत्रीय कमांडर’ मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो राज्य के विभिन्न जिलों में 104 मामलों में वांछित था.

होमकर ने कहा, ‘‘वह झारखंड के लुगु, झुमरा और पारसनाथ क्षेत्रों में भाकपा(माओवादी) का एक स्तंभ था.’’ आईजी ने बताया कि झारखंड पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य एजेंसियां राज्य में भाकपा (माओवादी) और अन्य संगठनों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चला रही हैं.

होमकर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 1,300 से अधिक माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है, लगभग 50 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और करीब 31 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए. उन्होंने कहा, ‘‘माओवादियों का आधार क्षेत्र सिकुड़ गया है और वे अब राज्य के कुछ इलाकों तक ही सीमित हैं.’’

Related Articles

Back to top button