जम्मू कश्मीर पुलिस ने ‘द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’ का वीडियो किया जारी
श्रीनगर. कश्मीरी पंडितों के 1990 के दशक में हुए पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद, जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक लघु वीडियो बनाया है जिसमें दिखाया गया है कि आतंकवाद के कारण सभी कश्मीरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, चाहे वह किसी भी धर्म के रहे हों.
वीडियो 57 सेकंड का है और इसका शीर्षक ‘द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’ रखा गया है. इस क्लिप में आतंकवाद के दौर को दर्शाने वाले कई दृश्य हैं. वीडियो की पृष्ठभूमि में फैज अहमद फैज की नज्म ‘‘हम देखेंगे’’ सुनाई दे रही है जिसका इस्तेमाल ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी किया गया था.
वीडियो में लिखा है, ‘‘एसपीओ इश्फाक अहमद के घर पर आतंकवादी घुसे और उसके भाई उमर जान समेत उसकी हत्या कर दी’’ और ‘‘शांति का समर्थन करने वाले ऐसी कई कश्मीरियों की हत्या की गई.’’ एक अन्य फ्रेम में लिखा है, ‘‘कश्मीर में लक्षित कर 20 हजार लोगों की जान ली गई. समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं.’’ वीडियो के अंत में लिखा है, ‘‘हम कश्मीर हैं, हम देखेंगे.’’ जम्मू कश्मीर पुलिस ने 31 मार्च को ट्विटर पर यह वीडियो डाला था जिसे अब तक 1.64 लाख लोग देख चुके हैं.