जूनियर एशिया कप हॉकी : भारत ने जापान को हराया

नयी दिल्ली. भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप में पूल ए के दूसरे मैच में जापान को 3 . 1 से हरा दिया . भारत के लिये अराइजीत सिंह हुंडल (36वां), शारदानंद तिवारी (39वां) और उत्तम सिंह (56वां) ने गोल दागे . वहीं जापान के लिये कुंपेइ यासुडा (19वां) ने गोल किया . भारत की यह लगातार दूसरी जीत है .

भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही मिनट से दबाव बनाना शुरू कर दिया था हालांकि जापान को पहली सफलता मिली . पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी . दूसरे क्वार्टर में जापान के लिये यासुडा ने गोल किया . हाफटाइम के बाद जापान ने शुरूआत में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारत ने वापसी करते हुए बराबरी का गोल दागा . इसके बाद भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले जिस पर शारदानंद ने गोल करके बढत दिलाई . आखिरी क्वार्टर में उत्तम सिंह ने पेनल्टी पर गोल करके बढत दो गोल की कर दी . भारत का सामना 27 मई को पाकिस्तान से और 28 मई को थाईलैंड से होगा .

Related Articles

Back to top button