‘केजरीवाल राष्ट्रविरोधी हैं’: नड्डा

दिल्ली में उम्मीदवारों पर ध्यान दिए बिना भाजपा को वोट दें : राजनाथ

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को दिल्ली में सत्तारूढ. ‘आप’ पर निशाना साधा और लोगों से आगामी चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी को ”आप-दा” मुक्त बनाने का आह्वान किया. नड्डा ने यहां कृष्णा नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की कि हरियाणा सरकार ”यमुना में जहर घोल रही है.” नड्डा ने इस तरह का आरोप लगाने के लिए केजरीवाल को ”राष्ट्र-विरोधी” करार दिया. उन्होंने कहा, ”वह दिल्ली और हरियाणा के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. वह लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. वह राजनीति में बने रहने के लायक नहीं हैं.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘आप’ के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यमुना सफाई परियोजनाओं में घोटाला किया है. उन्होंने कहा, ”मैं देख सकता हूं कि आपने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है. यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने का चुनाव है.” नड्डा ने रैली में कहा, ”यह चुनाव दिल्ली को उस आम आदमी पार्टी से मुक्त करने के लिए है, जिसे ‘आप-दा’ के रूप में जाना जाता है… यह चुनाव आपको उन सभी समस्याओं से मुक्त करने के लिए है, जिनका सामना आपने उनके कार्यकाल में किया है.” दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.

दिल्ली में उम्मीदवारों पर ध्यान दिए बिना भाजपा को वोट दें : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर जन लोकपाल सहित अन्य वादे “तोड़ने” का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को दिल्ली के लोगों से उम्मीदवारों पर ध्यान दिए बिना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की. दिल्ली कैंट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने दावा किया, “भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए हैं… मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप सब कुछ भूल जाएं और भाजपा को वोट दें.” उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा के पक्ष में मतदान करें और यह न देखें कि उम्मीदवार कौन है. आपका वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए होगा.”

रक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर सभी योजनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों को ‘आयुष्मान भारत’ जैसी केंद्रीय योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा, जिसे सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा.
राजनाथ ने कहा कि सभी झुग्गियों में ‘अटल कैंटीन’ स्थापित की जाएंगी, जो पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराएंगी. उन्होंने ‘आप’ पर निशाना साधते हुए पार्टी के लिए ‘आपदा’ शब्द का इस्तेमाल किया और उस पर अपने चुनावी वादे, खासकर जन लोकपाल स्थापित करने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

राजनाथ ने कहा, “अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह कोई राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे. अन्ना हजारे के आंदोलन पर लोगों ने जो भरोसा जताया, उसका इस्तेमाल उन्होंने (केजरीवाल) दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किया… लेकिन क्या उन्होंने अपने वादे पूरे किए?” रक्षा मंत्री ने कहा, “उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि वे जन लोकपाल स्थापित करेंगे… लेकिन आज दिल्ली में कितने सारे घोटाले हुए हैं.” राजनाथ ने कहा कि वह भाजपा ही थी, जिसने दिल्ली को राज्य का दर्जा दिया और कई कॉलोनियों को नियमित किया. उन्होंने आरोप लगाया, “लेकिन ‘आप’ सरकार उन्हें पानी और जल निकासी की सुविधा मुहैया नहीं करा सकी.”

रक्षा मंत्री ने कहा, “‘आप’ ने दिल्ली की जनता का समर्थन पाने के लिए उसे बेवकूफ बनाया है. उन्होंने तीन साल में यमुना को साफ करने का वादा किया था. इस वादे का क्या हुआ?” उन्होंने कहा, “अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वे आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा ने (यमुना नदी के) पानी में जहर मिलाया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पानी पिया… उसमें कोई जहर नहीं मिला था.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button