केरल: मुर्गे के बाड़े में फंसने से तेंदुए की सदमे से मौत

पलक्कड. जिले के मनारक्कड़ में रविवार को मुर्गे के बाड़े में छह घंटे तक फंसे रहने के कारण, सदमे के चलते एक तेंदुए की मौत हो गई. वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ कई घंटे तक ंिपजरे में फंसा रहा और सदमे से मर गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बाड़े से खुद को निकालने की कोशिश में तेंदुए को मामूली चोटें आईं.

जिले के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जानवर की मौत सदमे के कारण हुई. चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं या कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं था.’’ उन्होंने बताया कि तेंदुआ मेक्कलापाडा के पास एक घर में मुर्गों के बाड़े में फंस गया था जिसके बाद घर के मालिक ने बाड़े को बाहर से बंद कर दिया. वन अधिकारी जानवर को पकड़ने के लिए सुबह पहुंचे और उसे बेहोश करने के लिए तैयार थे, लेकिन सुबह सात बजे के आसपास उन्होंने उसे मृत पाया.

Related Articles

Back to top button