केरल: सास पर हमला करने के आरोप में महिला गिरफ्तार…

कोल्लम: केरल के कोल्लम जिले में वृद्ध सास की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी मंजू थॉमस को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेवलक्करा की निवासी मंजू पर माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण अधिनियम की धारा 24 और भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि पीड़िता 80 वर्षीय एलियाम्मा थॉमस एक कमरे में प्रवेश कर रही है, जहां मंजू और दो बच्चे बैठे हैं। वीडियो में मंजू सास को धक्का देते हुए दिख रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वह (आरोपी महिला) कुछ समय से वृद्ध महिला पर कथित तौर परअत्याचार कर रही थी।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

इस बीच, केरल मानवाधिकार आयोग ने इस संबंध में मीडिया में आई खबरों के आधार पर हमले की घटना में अपनी ओर से मामला दर्ज किया है। आयोग की सदस्य वी के बीनाकुमारी ने कोल्लम जिला पुलिस प्रमुख को घटना पर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़िता के हाथ और पैर में चोटें आई हैं।

आयोग के एक बयान में कहा गया है कि आरोपी मंजू यहां एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।

Related Articles

Back to top button