राहुल को बंगला खाली करने का नोटिस भेजे जाने पर खरगे ने की केंद्र की अलोचना

नयी दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने को कहे जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि वह पार्टी के पूर्व प्रमुख को ‘‘धमकाने, डराने तथा अपमानित’’ करने के सरकार के रवैये की ंिनदा करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर रह सकते हैं या वह खुद उनके लिए एक घर खाली कर सकते हैं। खरगे ने संसद जाने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘ वे उन्हें (राहुल गांधी) कमजोर करने के लिए सबकुछ करेंगे। वह अपनी मां के साथ रह सकते हैं या वह मेरे साथ रह सकते हैं, मैं उनके लिए (घर) खाली कर सकता हूं। मैं सरकार के धमकाने, डराने तथा अपमानित करने के रवैये की ंिनदा करता हूं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ लोकतंत्र में कई बार हम तीन-चार महीने मकान के बिना रहे हैं। मुझे यह बंगला छह महीने बाद मिला। लोग दूसरों को अपमानित करने के लिए यह सब करते हैं। मैं इस रवैये की ंिनदा करता हूं।’’

लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को सोमवार को कहा गया था। लोकसभा की आवास समिति ने यह फैसला किया है, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा। राहुल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त है और वह 2005 से 12 तुगलक लेन बंगले में रह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button