उपराज्यपाल ने डाला आप सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश, भाजपा विधायकों ने संबोधन को किया बाधित
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल वी के सक्सेना के अभिभाषण को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने कई बार बाधित किया क्योंकि सक्सेना ने आम आदमी पार्टी सरकार (आप) की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
भाजपा आप सरकार पर हमला करना चाहती थी क्योंकि सक्सेना ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उसके काम का जिक्र किया। जब सक्सेना सदन को संबोधित कर रहे थे, तब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर ंिसह बिधूड़ी केजरीवाल सरकार से सवाल करने के लिए उठे। स्पीकर राम निवास गोयल ने उनसे बाद में सदन में चर्चा के दौरान मुद्दों को उठाने के लिए कहा।
सक्सेना ने अपना संबोधन जारी रखा। इस बीच अजय महावर के नेतृत्व में भाजपा विधायक फिर अपनी असहमति दर्ज कराने के लिए खड़े हो गये। गोयल ने उनसे कहा ‘‘इस तरह व्यवधान डाल कर आप उपराज्यपाल का अपमान कर रहे हैं। ’’