
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम बिजली गिरने से नेविगेशन उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उड़ान संचालन बाधित हो गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आज शाम बिजली गिरने से डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी उड़ानों की लैंडिंग रोक दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डे पर उतरने वाली इंडिगो की पांच उड़ानों का मार्ग परिर्वितत कर उन्हें नागपुर और भुवनेश्वर सहित आसपास के हवाई अड्डों पर भेजा गया. उन्होंने बताया, ”मरम्मत का काम जारी है और कल (बृहस्पतिवार) तक उड़ान संचालन फिर से शुरू होने की संभावना है.”