महाराष्ट्र के गृह विभाग ने कुछ घंटों के अंदर ही पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर रोक लगाई
मुंबई. पुलिस बल में बड़ा फेरबदल करने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों की पदोन्नति और तबादलों पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी। विभाग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर के 11 अधिकारियों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदोन्नत कर तबादला करने का आदेश जारी किया था।
नए आदेश के मुताबिक, इनमें से आईपीएस अधिकारी राजेंद्र माने (डीसीपी, राज्य खुफिया विभाग), महेश पाटिल (डीसीपी, अपराध, मीरा-भयंदर), संजय जाधव (एसपी, राजमार्ग सुरक्षा), पंजाबराव उगाले (एसपी, एसीबी, ठाणे) और दत्तात्रेय ंिशदे (एसपी, पालघर)की पदोन्नति तैनाती पर रोक लगा दी गई है।
उनकी पदोन्नति और तैनाती रोकने के कारण का फौरन पता नहीं चल सका है। महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार है जिसमें गृह विभाग शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास है। राज्य सरकार ने बुधवार को नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे और ंिपपड़ी-ंिचचवड़ के आयुक्त कृष्ण प्रकाश सहित लगभग 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत दी थी या उन्हें स्थानांतरित किया था।