
नयी दिल्ली/मुंबई. कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी दावा एक बार फिर से किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री को डरना नहीं चाहिए और ट्रंप को जवाब देने का साहस जुटाना चाहिए. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”ट्रंप देश-दर-देश मोदी का अपमान कर रहे हैं. नवीनतम बयान दक्षिण कोरिया का है. ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने के लिए मोदी को डराने के मकसद से व्यापार का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी कहा कि 7 विमानों को मार गिराया गया.” राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी, डरिए मत. जवाब देने का साहस जुटाओ.” राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वह राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे ”क्योंकि उनमें दम नहीं है”. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान “सात ब्रांड न्यू और शानदार विमान” मार गिराए गए थे.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप के ताजा बयान का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”राष्ट्रपति ट्रंप कुछ ही मिनट पहले दक्षिण कोरिया में ‘एपेक सीईओ’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस बार पहले से कहीं ज़्यादा विस्तार से बोले. यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने की बात सार्वजनिक रूप से उठाई है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”लेकिन खुद का 56 इंच का सीना बताने वाले का सीना अब पूरी तरह सिकुड़ चुका है और पूरी तरह बेनक.ाब होने के बाद भी वह चुप हैं.” इससे पहले रमेश ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ”ट्रंप ने यह बात (मध्यस्थता का दावा) अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है. उन्होंने यह बात उड़ान के दौरान भी कही है और ज़मीन पर भी.” कांग्रेस नेता का कहना था कि अब राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार शाम जापान में उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह बात एक बार फिर दोहराई.
अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क लगाने और व्यापार नहीं करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था. भारत भी बार-बार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था.
राहुल गांधी ने आत्महत्या करने वाली चिकित्सक के परिजन से की बात, न्याय में सहयोग का वादा किया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सातारा जिले में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली महिला चिकित्सक के परिजन से बुधवार को फोन पर बात की और न्याय की उनकी लड़ाई में उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया. टेलीफोन पर लगभग सात मिनट की बातचीत के दौरान, डॉक्टर की मां ने गांधी से एक भावनात्मक अपील की और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उन्हें उनकी बेटी के साथ हुए ”घोर अन्याय के लिए न्याय ” मिले.
महिला चिकित्सक के परिवार के सदस्यों ने गांधी से मौत मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कराने के वास्ते सरकार पर दबाव डालने की मांग की. उन्होंने कहा कि चिकित्सक की मौत हुए एक सप्ताह हो गया है और उन्हें डर है कि सबूत मिटा दिए जाएंगे. डॉक्टर की मां ने कहा कि तीन-चार अन्य लोगों ने भी उनकी बेटी पर ”दबाव” डाला था, लेकिन उनसे पूछताछ नहीं की गई या उनका पता नहीं लगाया गया. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया.
राहुल गांधी ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के फोन से मृतक डॉक्टर के माता-पिता और भाई-बहनों से बात की. सपकाल बीड जिले के कवड़गांव में उनसे मिलने गए थे. कांग्रेस सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह महिला चिकित्सक की मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कराने के वास्ते सरकार पर दबाव डालेंगे.
इससे पहले, राहुल गांधी ने डॉक्टर की आत्महत्या को ”संस्थागत हत्या” करार दिया था और कहा था कि इसने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ”अमानवीय और असंवेदनशील” प्रकृति को उजागर किया है. सातारा जिले के फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में 28 वर्षीय चिकित्सक 23 अक्टूबर की रात को फंदे से लटकी हुई पाई गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटना बताया गया, जिससे संकेत मिलता है कि चिकित्सक ने आत्महत्या की थी.
पुलिस के अनुसार, महिला चिकित्सक की हथेली पर एक नोट लिखा पाया गया था जिसमें उसने आरोप लगाया कि पुलिस उप निरीक्षक गोपाल बदाने ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. दोनों को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, होटल के कमरे में जबरन प्रवेश का कोई सबूत नहीं मिला है जिससे घटना के दौरान किसी और की मौजूदगी का संकेत नहीं मिलता.
महिला चिकित्सक के रिश्तेदारों ने एक एसआईटी गठित करने की मांग की है. उनका आरोप है कि मौत के बाद उसके मोबाइल फोन से अहम डेटा मिटा दिया गया. महिला चिकित्सक के चाचा ने दावा किया कि उसकी मौत के बाद उसके फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके फोन को खोला गया और घटना से जुड़ी अहम जानकारियां मिटाई गईं. बीड के वडवानी के निवासियों ने मंगलवार को बंद आहूत किया और कथित आत्महत्या मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की.



