सोमवार 14 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष- बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. परिश्रम एवं लगन से कार्य करें. सफलता मिलेगी.
वृषभ- युवाओं को बेहतर सफलता मिलेगी. नई जिम्मेदारी आने से परेशान हो सकते हैं. रूके धन की वसूली होगी. अपने कार्यो का गुप्त रखें.
मिथुन- आकस्मिक लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्य कुशलता का विकास होगा. निजी मामलों में व्यस्तता रहेगी. किये गये प्रयास सफल होंगे.
कर्क- जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है. व्यापार में अधिक जोखिम न उठायें. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढे़गी. लाभ होगा.
सिंह- आकस्मिक यात्रा करना पड़ सकती है. नवीन कार्य प्रारंभ होगा. शारीरिक शिथिलता रहेगी. अविवाहित को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है.
कन्या- भूमि भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा. उच्चाधिकारियों एवं प्रतिष्ठितजनों से मेलजोल, संपर्क बढे्गा. वाहन आदि चलाते समय सावधानी रखें.
तुला- मेहमानों के कारण निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ सकता है. किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात होगी. मांगलिक कार्य बनेंगे. खर्च अधिक होगा. परिश्रम की अधिकता रहेगी.
वृश्चिक- आवेश में आकर कोई भी कार्य न करें. उत्खनन के कार्यो में लाभ होगा. जमिथुनजायजाद से संबंधित विवाद हो सकता है. हितचिंतक की सलाह लें.
धनु- घर परिवार में किसी उत्सव का सुख मिलेगा. आर्थिक विकास हो सकता है. सम्मान मिलेगा. गलत बदलाव से बचें.
मकर- वाहन प्रयोग करते समय सावधानी रखें. अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें. मनोवांछित कार्य पूर्ण होने से मानसिक प्रसन्नता रहेगी.
कुम्भ- उच्च अध्ययन पर विचार होगा. संतान की ओर से प्रसन्नता रहेगी. प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद मिलेगी. लाभ होगा.
मीन- नया घर या दुकान खरीदने का मन बन सकता है. निजी कार्योें पर तुरन्त निर्णय लें. परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. प्रिय सूचना मिलेगी.
पंचांग:-
रा.मि. 22 संवत् 2081 आश्विन शुक्ल द्वादशी चन्द्रवासरे रात 12/25, शतभिषा नक्षत्रे रात 10/29, गण्ड योगे दिन 4/35, वव करणे सू.उ. 6/15 सू.अ. 5/45, चन्द्रचार कुम्भ, पर्व- पद्यनाभ द्वादशी व्रत, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में स्वजनों से एवं मित्रों से मतभेद रहेगा. शारीरिक एवं मानसिक चिन्ता रहेगी. अति व्यस्तता एवं परेशानियों के कारण कार्य में मन नहीं लगेगा. वर्ष के मध्य में मित्रों के सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यों में सफलता मिलेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग एवं सामाजिक लाभ होगा. धार्मिक कार्यो में प्रसन्नता रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट और मानसिक चिनता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित कार्यों में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्वजनों से मतभेद हो सकता है. कर्क राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ लाभ प्राप्त होने का योग है. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यस्तता रहेगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को आशातीत सफलता के योग प्रबल हैं.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य सुन्दर हष्टपुष्ट और प्रसन्नचित्त रहेगा. स्वाभिमानी ओर कुशाग्र होगी. समाज में इनकी अच्छी प्रतिष्ठा रहेगी. साहसपूर्ण कार्यो में रूचि रहेगी. माता पिता का भक्त होगा. धार्मिक भावना सीमित रहेगी.
व्यापार-भविष्य:-
आश्विन शुक्ल द्वादशी को शतभिषा नक्षत्र के प्रभाव से सोना चांदी के भाव में 40 रूपये तक की तेजी होने की संभावना है. तांबा, सूत, उॅनी वस्त्र में कुछ मंदी की संभावना है. गुड़ खां़ड, शक्कर में स्थिति ठीक रहेगी. वायदा विचार आज दिन पिछले सप्ताह के बने भाव घटें, उसी में स्थिति सुधरेगी. भाग्यांक 9254 है.