सोमवार 27 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– मित्रों की मदद से बिखरे कार्य समेटने में मदद मिलेगी, कार्यो में सफलता मिलेगी, रूका धन प्राप्त होगा, निजी पुरूषार्थ बढे़गा.
वृषभ– मित्रों की कहासुनी का मलाल रहेगा, आपकी बुद्धिमानी एवं सूझबूझ से शत्रुवर्ग परास्त होगा, कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, यात्रा एवं लाभ मिलेगा,
मिथुन– उच्च अध्ययन पर विचार होगा, धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी, जमीन जायजाद प्रापर्टी आदि के कार्यो में सफलता मिलेगी, सुख शांति में वृद्धि होगी.
कर्क- बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा, व्यापारिक क्षेत्र में अत्याधिक विश्वास न करें, खरीदी बिकी के कार्य में व्यस्त रहेंगे.
सिंह- साझेदारी में बड़ी योजना शुरू कर सकते हैं, पुराने मित्रों से भेंटवार्ता होगी, आर्थिक मदद मिलेगी, परिश्रम अधिक करना होगा.
कन्या- कुछ लोग आपको अंधेरे में रखकर नुकसान पहुंचा सकते हैं, अधिकारियों से मदद मिलेगी, नवीन योजनाओं में संलग्नता रहेगी, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा.
तुला- कानूनी मामलों में सावधानी से निर्णय लेने की जरूरत है, गफलतबाजी से बचना चाहिए, मित्र वर्ग मदद करेंगे, व्यर्थ वाद विवाद से बचें.
वृश्चिक– बने बनाये कार्यो में अचानक व्यवधान आ सकता है, मित्रों का सहयोग रहेगा, दिन के उत्तरार्ध में कष्ट हो सकता है.
धनु- आर्थिक कार्यो मेंसफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यो में रूचि रहेगी, व्यापार में उन्नति का योग है, मित्र मिलन होगा.
मकर- बीती बातों को याद करके निजी संबंध में कटुता बढेगी, लाभदायक अवसर मिलेगा, नये कार्य को जहां तक बने टालना हितकर रहेगा.
कुम्भ- अटका धन मिलने के आसार हैं, सामाजिक प्रतिष्ठा,मान सम्मान मिलेगा, अनावश्यक विवादों को टालें, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मीन- सफलता के लिये कार्यो में गति बढ़ायें, जमीन जायजाद के कार्यो में सफलता मिलेगी, मित्रों का सहयोग रहेगा, अतिथि आगमन का योग है.
पंचांग:-
रा.मि. 07 संवत् 2081 माघ कृष्ण त्रयोदशी चन्द्रवासरे रात 7/22, मूल नक्षत्रे प्रातः 7/56, हर्षण योगे रात 1/42, गर करणे सू.उ. 6/36 सू.अ. 5/24, चन्द्रचार धनु, पर्व- सोम प्रदोष व्रत, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में व्यापार में सुधार होगा. स्त्री पक्ष से लाभ होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. आर्थिक कमी के कारण योजना अपूर्ण रहेगी. मनोरंजन में व्यय होगा. वर्ष के मध्य में अतिथि व प्रियजनों के कारण व्यस्तता रहेगी. नई योजना केबारे में विचार विमर्श होगा. संतान सुख मिलेगा. प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग रहेगा. वर्ष के अन्त में व्यवधान आ सकता है. नये व्यक्ति से विवाद हो सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष का सुख प्राप्त होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यापार व्यवसाय में सुधार होगा. स्त्री पक्ष से लाभ होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों की स्थिति सामान्य रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों कार्य में व्यवधान आ सकता है. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को नई योजना पर विचार विमर्श होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना पडे़गा.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
सोम ता. 27 भद्रा 7 बजकर 30 मिनिट रात से प्रारम्भ, प्रदोष व्रत, शिव चर्तुदशी व्रत,
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, स्वस्थ्य, हष्टपुष्ट एवं चंचल बुद्धिमान एवं परोपकारी होगा, रचनात्मक कार्यो में विशेष निपुण होगा, माता पिता का विशेष भक्त होगा, मित्रों की संख्या सीमित होगी, जन्म स्थान से दूर रहकर उन्नति करेगा.
व्यापार-भविष्य:-
माघ कृष्ण त्रयोदशी को मूल नक्षत्र के प्रभाव से पीली, काली, रंग की वस्तुओं का जोरदार उछाल आयेगा, किन्तु आज के बने भाव घटेंगे, सफेद रंग की वस्तुओं का समावेश होगा. व्यापारी वर्ग बाजार का रूख देखकर कार्य करें. भाग्यांक 2694 है.