सोमवार 29 मई 2023: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– कामकाज में सुधार के लिये दिनरात एक कर देंगे, जरूरी काम के लिये सिफारिश करना पड़सकती है, भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा, विवादों को न बढ़ायें.

वृषभ– भावनात्मक संबंधों मेंमधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पायेंगे, कुटुम्बियों के सहयोग से कार्यारंभ होगा, सक्रिय राजनीति में स्थान बढ़ेगा.

मिथुन– कार्यस्थल परसबकी जिम्मेदारी तय करें, कार्यो में वाछित सफलता मिलेगी, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, स्त्री पक्ष की चिन्ता रहेगी.

कर्क– न्यायालयीन कार्यो में सफलता मिलेगी, दिनचर्या नियमित रहेगी, कार्यो में सफलता मिलेगी, मनोरंजन में खर्च होगा.

सिंह– मित्रों की मदद से बिखरे कार्य समेटने में मदद मिलेगी, सामाजिक मामले में पक्ष मजबूत होगा. अनावश्यक विवादों को टालें.

कन्या- कुटुम्बीयजनों से विवाद होगा, आर्थिक कार्यो में प्रगति होगी, किसी की जमानत देना कष्टप्रद हो सकता है, परिश्रम अधिक होगा.

तुला– जोखिम से बचें, प्रयास सार्थक होगा, विवादों को न बढ़ायें, कार्यो में सफलता मिलेगी, मान सम्मान तथा प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

वृश्चिक– पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, मानसिक प्रसन्नता होगी, मांागलिक कार्यो में सफलता मिलेगी, सत्कर्म में खर्च होगा.

धनु– कानूनी मामलों में सावधानी से निर्णय लें, आत्म विश्वास बढ़ेगा, पुराने कार्य बनेंगे, पुरूषार्थ बना रहेगा,मानसिक संतोष रहेगा.

मकर– समय पर कार्य पूरा करने में परेशानी होगी, विरोधियों की चालों को समझनेका प्रयास करें, उत्पन्न समस्याओं का समाधान होगा, जमिथुन जायजाद के कार्य बनेंगे.

कुम्भ- सहूलियत के हिसाब से कार्ययोजना में बदलाव कर लेंगे, अधिकारी आपकी बात से सहमत होंगे, पद का लाभ मिलेगा.

मीन- सामाजिक कार्यो में उपस्थिति नया रंग भर देगी, धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी, राजनैतिक कार्यो में अनुकूलता रहेगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा.

आज जन्म लिए बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान भाग्यवान एवं दृढ़ निश्चयी होगा, निडर स्वाभाव का, शिक्षा में अग्रणी होगा, माता पिता के प्रति लगाव रहेगा, इसका भाग्योदय जन्मस्थान के पास होता है, अच्छे व्यापार के अवसर भी सामने आयेंगे.

आज का पंचांग:-

रा.मि. 08 संवत् 2080 ज्येष्ठ शुक्ल नवमीं चन्द्रवासरे दिन 8/55, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रे रात 2/11, वज्र योगे रात 7/16, कौलव करणे सू.उ. 5/17, सू.अ. 6/43, चन्द्रचार सिंह प्रातः 6/41 से कन्या, शु.रा. 6,8,9,12,1,4 अ.रा. 7,10,11,2,3,5 शुभांक- 8,0,5.

आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक हानि हो सकती है. अनावश्यक क्रोध से हानि होगी. वर्ष के मध्य में सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. वर्ष के अन्त में मित्रों से बौद्धिक विचार विमर्श होगा. सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त होगी. लेखनादि कार्यों में सफलता के योग हैं. गृह कार्यों में संलग्नता रहेगी. मन में विशेष प्रसन्नता के योग हैं. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा का योग है. स्थाई अथवा लाभ की योजना बनेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की गृहकार्यों में दक्षता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को प्रभाव का लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को यात्रा का योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों का भूमि भवन संबंधी कार्यों में लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को क्रोध की अधिकता रहेगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी.

व्यापार भविष्य:-

ज्येष्ठ शुक्ल नवमीं को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से लालमिर्च, केशर, रूई, तांबा, में नरमी होगी, बाद में तेजी होगी, जूट पाट, बारदाना, उड़द, मूग, मोठ के भाव में मंदी होगी, भाग्यांक 2356 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button