सोमवार 3 फरवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 2 से 8 फरवरी 2025 तक; माह फरवरी 2025 की ग्रहस्थति, विशेष योग, पर्व और मुहूर्त

मेष- मित्रों का सहयोग बना रहेगा. केरिअर में सफलता के लिये सही समय का इंतजार करें. शिक्षा संतान के कार्यों में सफता प्राप्त होगी. व्यसन से बचने का प्रयास करें.
वृषभ- धार्मिक रूचि में वृद्धि होगी. यात्रा में विघ्न बाधा उपस्थित होंगी. पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक उपयोगी रहेगी. मान सम्मान प्राप्त होगा. संयम रखें.
मिथुन- राजनीतिक कार्यों में रूचि बढे़गी. निजी कार्यों को टालने से समस्या बनेगी. व्यापार व्यवसाय में उन्नति होगी. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा. पारिवारिक संबंधी चिंताएं रह सकती हैं.
कर्क- बुजुर्गों का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. मांगलिक कार्यों में खर्च होगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. मनोनुकूल कार्यो के बनने से मन में हर्ष होगा.
सिंह- आय कम, व्यय अधिक होगा. साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी. राजनैतिक कार्यों से लाभ होगा. उद्देश्य पूर्ति का योग है. मानसिक सुख और संतोष बना रहेगा.
कन्या- मामूली बात पर मित्रों से कहा सुनी हो सकती हैं नौकरी में उन्नति होगी. महत्वपूर्ण कार्य बनेगा. माता पिता का सहयोग रहेगा, जिससे समस्याओं का सरलता से समाधान होगा.
तुला- पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. मान सम्मान मिलेगा. आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा. किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- धार्मिक यात्रा होगी. सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिश्रम अधिक करना पडे़गा. खर्च का कोई नया कार्य सामने आ सकता है. अचानक लाभ होने का योग है.
धनु- शत्रुओं की पराजय होगी. आय में वृद्धि होगी. वैभव विलासिता की वृद्धि होगी. प्रिय व्यक्ति से भेंटवार्ता होगी. शारीरिक अस्वस्थ्यता रहेगी.
मकर- पारिवारिक सुख सहयोग, मान सम्मान में वृद्धि होगी. वाद विवाद को टालना हितकर रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. मान प्रतिष्ठा बढे़गी.
कुम्भ- उत्तम भोजन से विशेष प्रसन्नता हेागी. कार्य क्षेत्र में विवाद से बचना चाहिये. किसी धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है. नजदीकी सहयोगी का सहयोग प्राप्त होगा.
मीन- व्यवसाय व्यापार में सफलता, धन का लाभ, मान सम्मान में वृद्धि होगी. लोकप्रियता में वृद्धि होगी. किया गया प्रयास सफल होगा. आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति होगी.
व्यापार-भविष्य:-
माघ शुक्ल पंचमीं को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, पीतल, कांसा, अरंडी के भाव में नरमीं रहेगी. गुड, खांड के भाव में समानता रहेगी. भाग्यांक 3721 है.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, शांतिप्रिय, व्यक्तित्व का धनी होगा. अपने कार्यो के प्रति सजग रहने वाला ईमानदार व लोकप्रिय होगा. शिक्षा उत्तम रहेगी. कला, साहित्य और अध्ययन में विशेष रूचि रहेगी.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में विचार विमर्श होगा, व्यक्तिगत संबंधों में कार्य की अधिकता रहेगी, वर्ष के मध्य में शारीरिक कष्ट और मानसिक चिन्ता रहेगी. स्वजनों से मतभेद होगा, शारीरिक परेशानियों में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में मित्रों के सहयोग से सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. निजी दायित्वों का निर्वहन होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ होगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को नई परेशानियों में विचार विमर्श होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को संबंध में कार्य पूर्ण होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्वजनोंसे मतभेद होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को मानसिक कष्ट होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों केे लिये परिश्रम करना होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को निजी कार्यो में सतर्कता बांछनीय.
मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
सोम ता. 3 बसंत पंचमीं, सरस्वतीं देवी प्रकटोत्सव, माँ परमेश्वरी जयंती (छ.ग.ऐ.अ.), खुटवांग जयंती, कवि निराला जयंती, माँ बागेश्वरी देवी प्रकटोत्सव,
पंचांग:-
रा.मि. 14 संवत् 2081 माघ शुक्ल पंचमीं चन्द्रवासरे दिन 9/36, रेवती नक्षत्रे रात 2/0, सिद्ध योगे प्रातः 8/58 तदुपरि साध्य योगे रातअंत 5/50, बालव करणे सू.उ. 6/32 सू.अ. 5/28, चन्द्रचार मीन रात 2/0 से मेष, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.
साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 2 से 8 फरवरी 2025 तक:-
साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में, वक्री मंगल मिथुन राशि में, बुध मकर राशि में, गुरू वृषभ राशि में, शुक्र मीन राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा मीन मेष वृषभ और मिथुन राशि में संचरण करेगा.
ग्रहयोगों का प्रभावः–
इस सप्ताह आंधी, तूफान, ओला वृद्धि का योग बनेगा. अस्त शनि बुधोदय से मौसम खराब रहेगा. हवा में तेजी के साथ मौसम में परिवर्तन का अनुभव होगा. पर्वतीय प्रदेश और शिलांग के कुछ भागों में बादलचाल खण्डवृष्टि का योग है.
पर्व/व्रत/त्यौहार:-
रविवार 2 फरवरी को विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, श्रीगणेश चतुर्थी व्रत,
मंगलवार 4 फरवरी को अचला सप्तमीं, रथ सप्तमीं,
शनिवार 8 फरवरी को जया/अजा एकादशी व्रत,
मेष- इस सप्ताह निज संबंधों को सार्वजनिक नहीं करना चाहते, उनके प्रति सावधानी रखना चाहिये, आपकी महत्वाकांक्षाओं में प्रगति होगी. अपनी इच्छाशक्ति के लिये आपको भाग्य पर निर्भर रहना पडे़गा. आप भविष्य की योजना बना सकते है. नौकरी पेशा लोगों को सप्ताह के मध्य परेशानी होगी. महिला जाति की सलाह व सहयोग प्राप्त होगा. सप्ताह का अंत लाभ में वृद्धि करेगा.
वृषभ- इस सप्ताह अपने सहकर्मियों का अधिनस्थों के कारण कुछ परेशानी होगी. मित्रों तथा माता पिता या रिश्तेदारों के साथ स्नेह के साथ पेश आयेंगे. संबंधों में मजबूती आ सकती है. परिवार के साथ खुश रहेंगे. धार्मिक आस्था बढे़गी. आयात निर्यात से जुडे़ व्यवसाय में लाभ का योग है. बेरोजगारों को दूरस्थ इलाकों में रोजगार मिलेगा. नये संपर्क लाभकारी रहेंगे.
मिथुन- इस सप्ताह आपके अधिकारी व शुभ चिन्तक धन कमाने में आपकी सहायता करेंगे. व्यापार से जुडे़ लोग बेहतर प्रदर्शन कर सकते है. प्रतिस्पर्धा में मनोकामना पूर्ण होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर कार्य करें. भाईयों के बीच मीन जायजाद का बंटवारा हो सकता है. पुराने अटके कार्य पूर्ण होंगे. नये संपर्को का मेलजोल होगा. भावनात्मक संबंधों में मजबूती आयेगी.
कर्क- इस सप्ताह आपके जीवन में खुशहाली से सकारात्मक बदलाव आ सकते है. पहले से ज्यादा धन कमा सकते है. आपको नई नौकरी मिल सकती है. व्यापार व्यवसाय में सार्थक यात्रा का योग है. आपको कामकाज पर काफी ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य को लेकर धन खर्च होे सकता है. जीवनसाथी के साथ हर समय सहयोगात्मक भावना रहेगी. बिखरे कार्य समेटने में मदद मिलेगी. संपत्ति के कार्यो में खर्च होगा.
सिंह- इस सप्ताह आपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. कड़ी मेहनत से आपको सफलता मिलेगी, अन्यथा निराशा हाथ लगेगी. मानसिक अवसाद से ग्रस्त रहेंगे. किसी विवाद के चलते नकारात्मक विचार आयेंगे. परिवार में अविश्वासी लोगों से सलाह न लें. पूज्य व्यक्ति की सलाह, अधिनस्थों का सहयोग लाभकारी रहेगा.
कन्या- इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में आप साहसपूर्ण फैसला लेंगे, जिससे आपका बर्चस्व बढेगा, स्वास्थ्य में सुधार होने की आशा है. जल्दबाजी से बचें. आयात निर्यात का नया प्रस्ताव प्राप्त होगा. दूसरों की मदद के चक्कर में आप परेशानी में आ सकते है. सावधानी व सतर्कता से कार्य करना आपके लिये हितकर रहेगा. निजी मामलों को अच्छी तरह सोच विचार कर बुजुर्गो की सलाह से करेंगे.
तुला- इस सप्ताह आप कार्य में बदलाव करने या साथ में कोई नया कार्य शुरू करने का विचार कर सके है. कामकाज की अधिकता रहेगी. आप जीवन के नये आयाम छुयेंगे. अपनी लगन एवं बल पर आप अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र में आप क्रियाशील रहेंगे, खुले मन एवं मस्तिष्क से समस्याओं का हल निकालें, आप किसी नये अनुबंध में शामिल होने का मन बना सकते है. अचानक लाभ का योग है.
वृश्चिक- इस सप्ताह रूके कार्य होने से आपकी आय में वृद्धि होगी. मिले हुये धन को बचत योजनाओं या सुरक्षित कारोबार में लगा सकते है. नौकरी पेशा लोग अपने पद और आमदानी से संतुष्ट रहेंगे. जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते है. मीन जायजाद से संबंधित मुकदमें आपके पक्ष में रहेंगे. कार्य स्थल पर समस्या सुलझा सकते है. बाद में परेशानी हो सकती है.
धनु- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर मिल सकते है. अपनी अभिरूचियों को व्यक्ति विशेष पर व्यक्त कर सकते है. आप अपने कार्यो के प्रति आशावादी बने रहेंगे. परिवार में सुखद समृद्धि के पहले आप हर पहलू पर विचार करेंगे, परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. विलासिता की वस्तुओं पर खर्च होगा. पारिवारिक कार्यक्रमों में थोड़ा संशोधन होकर बेहतर बनाया जायेगा.
मकर- इस सप्ताह पास पड़ोस व रिश्तेदारों के साथ संबंध सुधार करने का प्रयास करें. सामूहिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. बुद्धि और चतुराई से आप लाभ के अवसर निकालेंगे. आंतरिक उर्जा चरमसीमा पर रहेगी. आप मीन जायजाद या दुकान खरीद सकते है. सप्ताह के मध्य आप आध्यात्मिक और योग से जुड़ सकते है. कारोबारी यात्रा की अधिकता रहेगी.
कुम्भ- इस सपताह आपको किसी नये प्रोजेक्ट के लिये ़ऋण मिल सकता है, बचत के हर तरीके पर विचार और धन के सही उपयोग का प्रयास होगा. भावनात्मक संबंधों में प्रेेम बढेगा. आपकी जान पहचान और परिचय का दायरा बढेगा. अच्छा होगा, आप सामाजिक कार्यो की उपयोगिता को ध्यान में रखकर समय व्यतीत करें. संपत्ति पर विचार होगा. अपने निकट परिजनों के साथ दूर दराज की यात्रा कर सकते है.
मीन- इस सप्ताह आयात निर्यात के कारोबार की शुरूआत कर सकते हैं. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. अपनी इच्छापूर्ति करने का प्रयत्न करें. अधिक खर्च से चिंतित रह सकते है. इसके बाद भी आप अपने जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में क्रियाशील बने रहेंगे. वरिष्ठ लोगों का सहयोग आपको बल देगा. दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता रहेगी. नये लोगों से मेलजोल बढे़गा. भूमि भवन प्रापर्टी आदि के कार्यो में खर्च हो सकता है.
——-0——-
वसंत पंचमी- 3 फरवरी 2025 को:-
यह त्यौहार वसंत ऋतु के शुभ आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, हमारे यहां वसंत ऋतु राज अर्थात् सब ऋतुओं का राजा माना गया है, जिस प्रकार राजा के आगमन के अवसर पर बहंुत उत्सव मनाया जाता है, उसी प्रकार ऋतुओं के इस राजा के आने पर उत्सव मनाया जाना स्वाभाविक है. वसंत पंचमी का दूसरा नाम ‘श्रीपंचमी‘ भी है, सरस्वती देवीजी वाणी की अधिष्ठात्री देवी भी है, की पूजा होती है. यही विद्या बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं. वसंत पंचमी को उनका आर्विर्भाव दिवस माना जाता है, श्रीपंचमी के नाम से यह तिथि प्रसिद्ध है. इस दिन विशेष पूजन अर्चन और उत्सव मनाया जाता है.
देवी भागवत एवं ब्रम्हवैवर्तपुराण में वर्णित आख्यान में पूर्वकाल में श्रीमन्नारायण भगवान ने बाल्मीकि को सरस्वती का मंत्र बतलाया था, जिसके जप से उनमें कवित्व शक्ति उत्पन्न हुई थी, भगवान नारायण द्वारा वह अष्टाक्षर मंत्र इस प्रकार है-
‘‘श्रीं हृीं सरस्वत्यै स्वाहा’’
इसका चार लाख जप करने से मंत्र सिद्धि होती है, आगम ग्रंथों में इनके कई मंत्र निर्दिष्ट हैं, जिनमें ‘ऐं वाग्वादिनि वद वद स्वाहा‘ यह सबीज दशाक्षर मंत्र सर्वार्थसिद्धिप्रद तथा सर्व विद्या प्रदाय कहा गया है. उनका एक मंत्र इस प्रकार है– ‘ऊँ ऐं हृीं श्रीं क्लीं, सरस्वत्यै बुधजनन्यै स्वाहा‘ महर्षि बाल्मीकि, व्यास, वशिष्ठ, विश्वामित्र तथा शौणक आदि ऋषि इनकी ही साधना से कृतार्थ हुये. भगवती सरस्वती की उपासना काली के रूप में करके कवि कुलगुरू कालीदास ने ख्याति प्राप्त की. गोस्वामीजी कहते हैं, देवी गंगा और सरस्वती दोनों ही एक समान ही पवित्रकारणी हैं, एक पापहारिणी और एक अविवेक हारिणी है. भगवती सरस्वती विद्या की अधिष्ठात्री देवी हैं, और विद्या को सभी धनों में प्रधान धन कहा गया है, विद्या से ही अमृतपान किया जा सकता है. विद्यार्थियों को विशेष रूप से इस दिन व्रत पूजन, आदि करना चाहिये.
माह फरवरी 2025 की ग्रहस्थति, विशेष योग, पर्व और मुहूर्त:-
माह फरवरी 2025 का प्रारम्भ माघ शुक्ल तृतीया शनिवार संवत् 2081 को होगा और माघ शुक्ल पक्ष की समाप्ति माघ पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी 2025 को होगी. गुरूवार 13 फरवरी से प्रारम्भ होने वाला फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति फाल्गुन कृष्ण अमावस्या शुक्रवार दिनांक 28 फरवरी 2025 को होगी. आमांत परंपरा वाले क्षेत्रों जैसे- गुजरात महाराष्ट्र तथा दक्षिणी भारत में इसे माघ मास का कृष्ण पक्ष माना जावेगा. शुक्रवार 28 फरवरी 2025 से ही आरम्भ होने वाला फाल्गुन मास का शुक्ल पक्ष होगा जिसकी समाप्ति फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार दिनांक 14 मार्च 2025 को होगी. फरवरी मास की समाप्ति फाल्गुन शुक्ल प्रतिपदा शुक्रवार 28 फरवरी को होगीं.
अयन गोल और ऋतु:-
इस मास सूर्य उत्तरायण की यात्रा पर दक्षिण गोल में रहेगा, पूरे मास शिशिर ़ऋतु का प्रभाव रहेगा.
दिनमान:-
मास के प्रारंभ में सूर्योदय 6 बजकर 34 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 26 मिनिट पर होगा, दिन की अवधि 10 घंटे 50 मिनिट है, और रात की अवधि 13 घंटे 10 मिनिट होगी. 28 फरवरी को सूर्योदय 6 बजकर 15 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनिट पर होगा. दिन की अवधि 11 घंटे 30 मिनिट है, और रात्रि की अवधि 12 घंटे 30 मिनिट है, इस महिने दिन की अवधि ता0 1 से 28 तक 40 मिनिट अधिक हो जावेगी, और रातें 40 मिनिट छोटी होंगी.
ग्रहस्थिति:-
इस माह सूर्य मकर राशि में, ता. 12 को 2/14 रात से कुम्भ राशि में, वक्री मंगल मिथुन राशि में, ता. 24 को 8/57 रातअंत से मार्गी, बुध मकर राशि में, ता. 11 को 12/22 दिन से कुम्भ राशि में, ता. 27 को 10/53 रात से मीन राशि में, वक्री गुरू वृषभ राशि में, शुक्र मीन राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, और केतु कन्या राशि में पूरे माह भ्रमण करेगा.
सूर्य नक्षत्र भ्रमण:-
मासारंभ में सूर्य श्रवण नक्षत्र में भ्रमण करते हुये ता0 6 को 12 बजकर 39 मिनिट दिन से धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करता है, ता0 19 को 4 बजकर 14 मिनिट शाम से शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण करेगा.
सूर्य मकर संक्रांति:-
सूर्य कुम्भ राशि में तारीख 12 फरवरी को 2 बजकर 14 मिनिट रात से प्रवेश करता है.
गुरू शुक्र तारा:-
गुरू का उदय पूर्व में और शुक का उदय पश्चिम में होगा.
पुष्य नक्षत्र:-
ता. 10 को 6 बजकर 17 मिनिट शाम से ता. 11 को 6 बजकर 33 मिनिट दिन तक पुष्य नक्षत्र रहेगा.
पंचक:-
पिछले चालू पंचक, ता. 01 को सूर्योदय से ता. 03 को 2 बजकर 9 मिनिट रात तक, ता. 26 को 4 बजकर 1 मिनिट रात से ता. 03 मार्च को 10 बजकर 18 मिनिट दिन तक पंचक रहेंगें.