नारायणपुर: दो महिलाओं सहित तीन माओवादी गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सुरंग बिछाने सहित अन्य अपराधों में कथित तौर पर शामिल तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), जिला पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के संयुक्त अभियान के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि टेकनार इलाके में गिरफ्तार इन माओवादियों की पहचान रानू उसेंडी (30), लाछंति पोयम(30) और अस्माती खुरमी(25) के तौर पर की गई है जो नारायणपुर के धनौरा इलाके के निवासी हैं.

उन्होंने बताया कि ये माओवादी 30 जनवरी को टेकनार इलाके में आईईडी बिछाने में संलिप्त थे. पुलिस ने बताया कि तीनों 26 अप्रैल को हिकापुल्ला के जंगलों में आईईडी धमाका करने में संलिप्त थे जिसकी वजह से ओरछा-धनौरा की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी.
उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मामले में धनौरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Back to top button