ओडिशा में नई मंत्रिपरिषद का गठन, 21 विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जिसमें 13 विधायकों को कैबिनेट में जगह दी गई और आठ अन्य को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई. नए मंत्रिमंडल में 12 नए चेहरे हैं और पांच महिलाएं शामिल हैं. पांच में से तीन महिलाओं- प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनी साहू को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है.

भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में जारी एक समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल ने विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आर. पी. स्वैन शामिल हैं. शनिवार को सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब पटनायक ने अपने मंत्रिमंडल में 21 मंत्रियों को जगह दी है. सरकारिया आयोग के सुझावों के अनुसार, ओडिशा में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 22 मंत्री हो सकते हैं. शनिवार को इस्तीफा देने वाले 20 मंत्रियों में से पटनायक ने केवल नौ को पुन: मंत्री बनाया है.

Related Articles

Back to top button