मेघालय की नयी सरकार कृषि, पर्यटन, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेगी: संगमा

मेघालय : संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

शिलॉंग. मेघालय के निवर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व में गठित होने वाली नयी सरकार कृषि, पर्यटन, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और युवाओं जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करने के तुरंत बाद पार्टी प्रमुख संगमा ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह चीजों को भिन्न तरीके से करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं, खेती, पर्यटन, समग्र बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. ये हमारी प्राथमिकता होगी.’’ संगमा ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है कि कार्यक्रमों और योजनाओं का कार्यान्वयन उचित तरीके से किया जाए.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सदा इस पर जोर दिया है. इसलिए, ऐसा नहीं है कि हमें नयी चीजें या कोई अलग चीजें करने की आवश्यकता है, लेकिन हमें चीजों को भिन्न तरह से करने की जरूरत है. यही हमारा मंत्र रहा है.’’ यह पूछे जाने पर कि वह एनपीपी को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों की सूची की घोषणा कब करेंगे, संगमा ने कहा, ‘‘आज शाम तक.’’ उन्होंने यह भी कहा कि पहले के कुछ साझेदार नयी सरकार में शामिल होंगे.

मेघालय : संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री संगमा ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ उनके पास स्पष्ट बहुमत है. हालांकि उन्होंने सहयोगी दलों के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.

संगमा ने राजभवन जाने से पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास स्पष्ट बहुमत है. भाजपा पहले ही समर्थन दे चुकी है. कुछ अन्य ने भी अपना समर्थन दिया है.’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एनपीपी को 34 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), निर्दलीय और भाजपा के विधायक शामिल हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या एनपीपी किसी अन्य पार्टी का समर्थन मांगेगी, इसपर मावरी ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है क्योंकि सरकार बनाने के लिए आवश्यक समर्थन हासिल कर लिया गया है. मावरी ने यह दावा भी किया कि नयी सरकार सात मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीटों पर मतदान हुआ था. बृहस्पतिवार को चुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें एनपीपी 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. एनपीपी के सहयोगी दल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीट पर जीत हासिल की है जबकि 2018 के चुनाव में उसे केवल छह सीट पर जीत मिली थी.

कांग्रेस और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच जबकि भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की है. नवगठित पार्टी वॉयस आॅफ पीपुल्स पार्टी (वीपीपी) ने चार, एचएसपीडीपी तथा पीडीएफ ने दो-दो सीट पर जीत हासिल की है जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button